प्रेस विज्ञप्ति।
आरा/भोजपुर। आज पिरौटा मुखिया लगातार चला रहे हैं अपने दरवाजे पर लंगर अब हर गांव गांव में… सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा पंचायत के पूर्व व वर्तमान मुखिया पति अब अपने टीम के साथ सभी गांवों में भोजन बनवा कर खिला रहे हैं।
कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग और गरीब तबके के लोग हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हमेशा की तरह आज आरा प्रखंड अंतर्गत पिरौटा पंचायत के घेघटा गांव में पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति विजय यादव ने अपने पंचायत के लोगों के लिए अपने दरवाजे पर भोजन चला रहे थे. लेकिन अब लोगों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब हरेक गांवों में लोगों के लिए भोजन का प्रबंध चालू कर दिया है ।
और वही जाप के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने भी रोज जरूरत मंद लोगों को गांव-गांव घर-घर दैनिक दिनचर्या से जुड़ी सामग्री लोगों तक पहुंचा रहे हैं।और रोज कुछ लोग जो घर पे आते है वो भी जरूरी सामग्री लेजा रहे हैं ।
रघुपति यादव ने बताया कहा कि जबतक जिस्म में जान रहेगा हम अपने जान से ज्यादा प्यारी जनता को तन मन और धन से सहयोग कर करते रहेंगे , जब तक लॉक डाउन रहेगा ये प्रक्रिया चालू रहेगा।