HomeCovid-19 } पार्षद संघर्ष मोर्चा पटना सिटी ने राज्य सरकार एबं केंद्र सरकार से दिल्ली के तर्ज पर गरीब परिवारों के खाते में पांच,पांच हजार रुपया मुहैया कराने की मांग।
Covid-19 } पार्षद संघर्ष मोर्चा पटना सिटी ने राज्य सरकार एबं केंद्र सरकार से दिल्ली के तर्ज पर गरीब परिवारों के खाते में पांच,पांच हजार रुपया मुहैया कराने की मांग।
(सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट )
पटना सिटी:वैश्विक महामारी करोना के रोकथाम के लिए आम जनता , गरीब परिवारों के कठिनाइयों को मध्य नजर ना रखकर लॉक डॉउन का घोषणा करना गरीबों को भूखे मारने के बराबर है।
पार्षद संघर्ष मोर्चा पटना सिटी के तत्वाधान में वंचित परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने, राशन दुकानों में महामारी के समय बिना पॉश मशीन के राशन उपलब्ध कराने , दिल्ली सरकार के तर्ज पर गरीब परिवारों के खातों में 5 – 5 हजार रुपया मुहैया कराने , राशन कार्ड से वंचित परिवारों को अविलंब राशन कार्ड मुहैया कराने , नए राशन कार्ड के लिए फॉर्म जमा करने की अविलंब व्यवस्था करने इत्यादि मांगों को लेकर वार्ड नंबर 60 के वार्ड कार्यालय के समीप मानस पथ में गरीब गुरबों के साथ मौन प्रदर्शन कर उपरोक्त मांगे रखी गई।
प्रदर्शन में निगम पार्षद श्रीमती शोभा देवी , पूर्व पार्षद सह राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी , राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद जावेद , राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव रजनीश कुमार राय , सीपीआई नेता देव रत्न प्रसाद, राजद नेता एजाजुद्दीन सानू , विक्की अवस्थी, रमेश कुमार गुप्ता , शशि कुमार , मालती देवी , सुनीता देवी , संजीदा खातून , रेखा देवी , साजदा खातून , आशा देवी , जरीना खातून , इत्यादि सैकड़ों नागरिक एवं नेतागण शामिल थे ।