लो के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस विकट संकट के घड़ी में सभी पार्टी के एवं सभी समाज सेवी को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के पालन करते हुए अपनी अपनी टीम बनाकर जो जहां है वहीं से अपना कार्य शुरू कर सकते हैं ताकि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को कुछ मदद मिल सके एक छोटा सा प्रयास जारी करके देखा जा सकता है।
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव ने कहा कि जन अधिकार युवा परिषद का पाचं सदस्य टीम बनाकर पूरे बिहार में अपने-अपने जगह में कार्य किया जा रहा है अधिकार पार्टी के युवा परिषद द्वारा जो लाचार गरीब दहाडी मजदूर है जो भूखे हैं उनको शाम में भोजन का व्यवस्था पैकेट बनाकर वितरण किया जाएगा है ताकि लोगों को मदद मिल सके अभी फिलहाल हम लोगों को इंसान बनने का समय है हिंदू मुसलमान छोड़ एक दूसरे की मदद हो सकता है इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में युवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव,जिला अध्यक्ष डा० ब्रजेश कुमार सिंह,पंकज कुमार, उमेश कुमार,वंटी आदि लोग शामिल थे।