Covid-19) परिवहन कार्यालय बना अव्यवस्था का पर्याय।
भोजपुर जिला काग्रेस कमेटी के पूर्व संयुक्त सचिव अब्दुल अजीज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला परिवहन कार्यालय पर तंज कसते हुए कहा के जिला परिवहन विभाग हमेशा से ही कूव्यवस्था का शिकार रहा है ,!
सूत्रों की माने तो भोजपुर की वर्तमान मोटर वाहन निरीक्षक विनोद सिंह बालू के अवैध धंधे के खेल में सन लिप्त पाए गए हैं, तत्पश्चात विभाग ने कौन है मधेपुरा जिला समाहरणालय में सेनटिंग यार्ड में भेजते हुए उनकी काली कमाई गलत आर्थालाभ मैं व्यस्त थे उनके कुकृतों की जांच सहित अन्य गंभीर आरोपों में संलिप्त पाते हुए आर्थिक अपराध ब्यूरो सहित आए से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं विगत बीते 15-20 दिनों से परिवहन कार्यालय मैं लर्निंग लाइसेंस, ऑनर बुक, टैक्स फाइन ड्राइविंग लाइसेंस सहित ड्राइविंग टेस्ट से संबंधित अन्य कार्य लंबित पड़े हुए हैं!
कुछ माह पूर्व ही जिला परिवहन कार्यालय से हैंड होल्ड डिवाइस भी गायब पाए गए थे सूत्र बताते हैं कि रोहतास के एम भी आई राकेश रंजन भोजपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे! एम भी आई के नहीं रहने के कारण जिला परिवहन कार्यालय मे सुनसान तथा सन्नाटा पसरा हुआ है तथा करोना जैसी स्थिति पैदा हो गई है!