Covid-19) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिया खास संदेश कहा हमसब मिल कर देश के विकास मे लगें…

पटना 15-8-2021:नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास, नेता प्रतिपक्ष के आवास 1 पोलो रोड एवम राजद प्रदेश कार्यालय मे75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैकडों पार्टी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी की उपस्थिति मे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया।तथा पुलिस बल की सलामी ली।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी, पूर्व मंत्री यथा श्री श्याम रजक,श्री बृषण पटेल, श्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्री भोला यादव, विधान पार्षद यथा  सुनील कुमार सिंह,श्री रामबली सिंह चन्द्रवंसी,विधायक श्री अनिरुद्ध यादव, सुश्री मंजू अग्रवाल, राजद उपाध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव, राजद नेता श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, श्री निराला यादव सहित अनेकों नेता एवम कार्यकर्ता उपास्थित थे।
झंडोतोलन के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस से वार्ता करते हुए देश एवम राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवम सुभकामनाएँ दी।उन्होंने इस अवसर पर देश की आज़ादी के लिये त्याग, बलिदान एवम कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया एवम श्रधांजलि अर्पित की।
   उन्होंने कहा कि आजादी के मतवालों ने कुर्बानी दे कर देश को आज़ाद कराया मगर उन आज़ादी के मतवालों के सपनो को साकार हमें करना है। देश की एकता और अखंडता को अछुन रखने के लिये देश के विकाश के लिये हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा ।देश के पूर्ण आज़ादी का सपना तभी पूरा होगा जब हम देश और देश वासियों को गरीबी, बेकारी, से मुक्ति दिला कर उन्हें आत्म निर्भर बना देते हैं ।
इसके लिये हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछडे, अभिवंचित, अल्पसंख्यक,दलित और समाज की दौड़ में पिछड़े लोगों को सामाजिक दौर मे आगे लाना होगा।उन्हें समाज एवम सत्ता मे भागीदारी देनी होगी।सामाजिक न्याय एवम धर्मनिरपेक्षता के आदर्श को माजबूत करना होगा।आइए आज हमसब संकल्प लें कि देश से गरीबी, बेरोजगारी, एवम साम्प्रदायिकता को समाप्त करेंगे।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts