Covid-19) निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भोजपुर की भावभीनी विदाई दी गई।
आरा/भोजपुर। लोक अभियोजक भोजपुर आरा कार्यालय में जिला जज, भोजपुर और सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा एवं आरा विशेष लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक व अधिवक्ता अमरेंद्र चौबे समेत सम्मानित अधिवक्ताओं की उपस्थिति में लोक अभियोजक भोजपुर श्री नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भोजपुर की भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए लोक अभियोजक ने सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा एवं जिला जज भोजपुर के गुणों को उजागर किया तथा जिला जज को जल्द ही माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में योगदान करने की कामना की तथा समारोह में अपर लोक अभियोजक नागेन्द्र प्रसाद सिंह योगेश्वर प्रसाद हीरा ,प्रसाद रंजन, सियाराम सिंह, विद्यावती कुमारी, विनीता कुमारी ,परशुराम चौधरी तथा विशेष लोक अभियोजक असरत जी, सत्येंद्र सिंह एवं अजय कुमार दुबे विराट सिंह विजय विजेता वर्धन ,शीकांत सक्सेना अन्य अधिवक्ता विशेष रूप से सक्रिय रहे। तथा समारोह के बीच धन्यवाद ज्ञापन अपर लोक अभियोजक मानिक कुमार सिंह ने किया समारोह में दिए गए भावभीनी विदाई से निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश भोजपुर आरा अभिभूत थे निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की उन्नति जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास सासाराम के रूप में हुई है।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भोजपुर की प्रोन्नति जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास में हुई ।
जिन्हें जिला जज भोजपुर सहित सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर की उपस्थिति में लोक अभियोजक कार्यालय आरा में अंगवस्त्र , पुष्पगुच्छ , एवं गीता भेंट कर भावभीनी विदाई की गई ।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय भोजपुर अरूण कुमार की प्रोन्नति जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहतास में हुई ।
जिन्हें जिला जज भोजपुर शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर की उपस्थिति में लोक अभियोजक कार्यालय आरा में अंगवस्त्र , पुष्पगुच्छ , एवं गीता भेंट कर भावभीनी विदाई की गई ।