सनोवर खान के साथ सुधांशु रंजन की रिपोर्ट
पटना: पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी के द्वारा पटना सहित पूरे बिहार में निजीकरण,मौद्रीकरण और लगातार बढ़ते महंगाई को लेकर पार्टी ने राजव्यापी धरना और प्रदर्शन किया ।
पटना में भी कारगिल चौक से हिंदी भवन तक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुया जिसमें सभी छात्र,युवा पहुँच कर अपना अपना आक्रोश और विचार व्यक्त किया वही प्रदेश महासचिव सह ज़िला प्रभारी मधुबनी युवा परिषद रतिकांत कुमार नीरज उर्फ़ ललन सिंह ने पत्रकारो से बातचीत में कहा की ये सरकार LIC,BSNL बेचने के बाद अब रेलवे,ऐयरपोर्ट,रेलवे लाइन,सड़क और रेलवे गोदाम बेचने को तैयार है।अगर ऐसा करती है सरकार तो लाखों सरकारी नौकरी ख़त्म हो जाएगी।
तथा उन्होंने कहा की आख़िर कब तक ये सरकार गरीब लोगों को महंगाई से मारती रहेगी,डिसल,पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे आख़िर गरीब और आम लोग की ज़िंदगी कैसे चलेगी। एक तरफ़ कोरोना ने आर्थिक कमर तोड़ी तो दूसरे तरफ़ अब ये महंगाई।मौक़े पर जाप राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू,युवा जाप अध्यक्ष राजू दानवीर,युवा शक्ति तोराब नाज़ी, प्रदेश महासचिव युवा परिषद अमरनाथ साह, पटना महानगर अध्यक्ष युवा परिषद अमित रंजन जयसवाल ,पटना विस्वविद्यालय छात्र नेता,नीतीश कुमार छात्र प्रदेश प्रवक्ता सुधांशु राठौर आदि उपस्तित रहे।