Categories: Bihar

Covid-19) नारायण हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की दूसरी यूनिट का शुभारंभ हुआ।

पटना से मनोज सिंह के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट।
पटना :बिहार की राजधानी पटना से सटे दक्षिण दिशा में पटना गया रोड पर संपतचक मेन रोड पर नारायण हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की दूसरी यूनिट का शुभारंभ हुआ।
आज जहां वैश्विक महामारी फैला हुआ है समाज में दहशत का माहौल है दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग डरे सहमे है, स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होते जा रहे हैं।
हर व्यक्ति अपना इलाज बेहतर तरीका से कराना चाहता है अपने स्वास्थ्य की विशेष चिंता करने लगा है जागरूक हो गया है तो इसी दिशा में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नारायण हॉस्पिटल द्वारा एक विशेषज्ञ की संगठित टीम द्वारा अनुभवी चिकित्सक के देखरेख में विभिन्न प्रकार की सेवाओं की शुरुआत की गई। इस संस्थान के सभी चिकित्सक पटना के नामी-गिरामी संस्थानों से संबंधित है और यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अस्पताल में इलाज करने वाले प्रमुख डॉ मनीष कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ दिग्विजय कुमार सिंह, डॉक्टर रागिनी कुमारी, डॉक्टर रानी दीपा, डॉक्टर राजा अनुराग गौतम एवं डॉ अभिनव कुमार उपस्थित थे।
अस्पताल प्रबंधन के विषय में प्रबंधक महोदय ने बताया हमारे यहां सभी तरह के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था की गई है।
समाज के गरीब और कमजोर मरीजों के लिए रियायत  भी दिया जाता है।
उन्होंने जोर देकर कहा यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है दूरदराज के मरीजों के लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहता है। अस्पताल के कचरा को वैज्ञानिक विधि से अलग किया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से यहां पालन होता है।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts