छोटा गाड़ी से वार्ड के अंदर सेनेटाराईज कराने की मांग की, साथ ही छोटे हाथ गाड़ी खराब है। उन को ठीक कराने की साथ ही साथ विगत 1 सालों से गरीब लोगों को दाह संस्कार हेतु सरकार की योजना कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि में एक भी रुपैया वार्ड पार्षद और जमादार के संयुक्त खाता में नहीं है, गरीब लोगों को दाह संस्कार हेतु ₹3000 की राशि दी जाती है कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि खाते में उपलब्ध कराया जाए ताकि इस करोना महामारी में मृत लोगों को हम लोग ₹3000 दे सके साथ पीला कार्ड धारियों व अन्य राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन को जांच कर अविलंब राशन कार्ड निर्गत करने का मामला उठाया साथी कुछ राशन कार्ड के लिए आवेदन छूट गया था उसको भी ऑनलाइन पोर्टल बनाकर जमा करने आने की मांग रखी व सफाई कर्मियों का वेतन का मुद्दा भी उठाया गया।
Covid-19 } नगर आयुक्त, एसडीओ, वार्ड पार्षदों के साथ वर्चुअल बैठक में निगम का पोल खोलते हुए कहा भेदभाव करने की बात साथ कई अन्य बिंदुयो पर भी उठाया सवाल। अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी।
आरा/भोजपुर। (पत्रकार गौतम कुमार) आरा नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त आरा एसडीओ के साथ आरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ एक वर्चुअल बैठक किया गया हैं।
शहर के सफाई व सैनिटाइजर को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में अमित कुमार उर्फ बंटी ने सवाल उठाया कहा कि वार्ड मे सेनेटाराईज सहित अन्य सुभिधाओँ में भेदभाव किया जाता है।
एसडीओ द्वारा कहा गया कि 1 से 2 हफ्ते के भीतर राशन कार्ड विकास मित्र के माध्यम से वितरण कराने व सफाई कर्मियों का भी वेतन निर्गत करने का भरोसा दिलाया साथ वाडो के अंदर छोटे गाड़ी से सेनेटाराईज कराने का भरोसा दिलाया हैं इन सारी बातों की जानकारी निवेदक अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम भाकपा माले द्वारा प्राप्त किया गया है।
वर्चुअल बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त, आरा अनुमंडल पदाधिकारी विकास वैभव श्रीवास्तव, आरा नगर निगम के महापौर रूबी कुमारी उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा नेता प्रतिपक्ष अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अखिलेश प्रसाद sita Devi मुन्ना कुशवाहा सहित दर्जनों पार्षद प्रतिनिधि शामिल थे जिन्होंने नगर विकास और नागरिक सुविधा के संदर्भ में अपनी बात को रखा।