Categories: Bihar

Covid-19 ) देश के चर्चित ख्याति प्राप्त मृदंग वादकसतुरंज्य प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर भिखारी ठाकुर एकता मंच के बैनर तले संक्षिप्त रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

आरा/भोजपुर। नवादा थाना क्षेत्र बस पड़ाव आज देश के चर्चित ख्याति प्राप्त मृदंग वादकसतुरंज्य प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर एकता मंच में स्थापित सतुरंज्य प्रसाद सिंह उर्फ बाबू ललन की प्रतिमा पर भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले संक्षिप्त रूप से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चाएं करते हुए   कार्यक्रम में शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पत्रकार डॉ किरण कुमारी, किशोर ठाकुर, रंगकर्मी संजय सिंह, सहित कई अन्य लोगो ने अपनी सहभागिता निभाई।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts