{मुकेश सिंह जैतेश}
भोजपुर/आरा :-वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के बीच सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को लेकर असमंजस की स्थिति उत्त्पन हो गई है। जिसको लेकर भोजपुर जिला व्यवसाय मंच के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने जिलाधिकारी को ईमेल भेजकर दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समय निर्धारित करने की मांग की है।
भेजे गये ईमेल में उन्होंने कहा है कि देश में कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन फेज तीन चल रहा है। ढील के वावजूद दुकान व प्रतिष्ठान खोलने को लेकर व्यवसायी असमंजस में है।
लॉक डाउन पार्ट थर्ड के लागू होने के तुरंत बाद ही भोजपुर व्यवसाय मंच ने सरकार के कामकाज एवं दिशा निर्देश पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों पर स्पस्ट सूचना नही देने का आरोप लगाते हुए मीडिया के माध्यम से स्पस्ट जानकारी और मार्गदर्शन की मांग की थी,
जिससे व्यवसायी वर्ग कन्फ्यूजन की स्थिति से बाहर निकल सकें।संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोविड 19 के मद्देनजर समाहरणालय पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा व्यवसायिक दुकानों व प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए आदेश जारी किया गया हैं। जिसके तर्ज पर भोजपुर जिला प्रशासन को भी स्पस्ट दिशा निर्देश के साथ आदेश जारी करना चाहिए जिससे व्यसायिक कार्यो में सहूलियत हो और व्यवसायी वर्ग उसका अनुपालन कर सकें।विदित हो कि समाहरणालय मोतिहारी द्वारा जारी आदेश के तहत दवा की दुकानें प्रत्येक दिन 24 * 7 की अवधि में खोलने का निर्देश दिया गया है।वहीं दूध की दुकानें 6 बजे से पूर्वाहन 6 बजे अपराहन तक, मांस एवं मछली की दुकानें 7 बजे पूर्वाहन से 11 बजे पूर्वाहन तक, कपड़ा रेडीमेड, ज्वेलरी एवं बर्तन की दुकान में 8 बजे पूर्वाहन से 1 अपराहन तक, किराना की दुकान में 7 बजे से पूर्वाहन 2 अपराहन तक, सब्जी एवं फल की दुकानें 7 बजे पूर्वाहन से 5 अपराहन तक, हार्डवेयर,सेनिटरी भवन निर्माण से संबंधित सामग्रियों एवं टाइल्स की दुकान में 7 बजे पूर्वाहन से 11 बजे पूर्वाहन तक, ट्रैक्टर, पार्ट्स, मोटरसाइकिल पार्ट्स, साइकिल एवं मोबाइल की दुकान 7 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहन तक, बिजली, किताब एवं स्टेशनरी तथा चश्मे की दुकान 7 बजे पूर्वाहन से 11 बजे पूर्वाहन तक, कृषि से संबंधित प्रतिष्ठान दुकान 7 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहन तक, मिठाई एवं बेकरी की दुकानें 2 बजे पूर्वाहन से 6 अपराहन तक, अन्य उद्योग 8 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्यान्ह तक खोलने का आदेश दिया गया है।
ठीक उसी तरह भोजपुर जिला प्रशासन भी आदेश जारी करें।ताकि यहां के व्यवसायियों एवं छोटे-छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके। इस दौरान सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेगें। दुकानों पर हैंड वास सैनिटाइजर रखेंगे।
इस दौरान प्रेम पंकज ने बताया कि ई-कॉमर्स द्वारा सभी सामानों की आपूर्ति और स्थानीय व्यवसायियों पर दुकान खोलने पे प्रतिबंध से छोटे व्यवसायी को दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा।स्थानीय व्यवसायी को दुकान भाड़ा,कर्मचारी का वेतन,बैंक का व्याज के साथ-साथ दुकान बंद होने की वजह से सीजनल आइटम के फंसने का भी खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनी को इस तरह का छुट देना जले पे नमक छिड़कने के माफिक है।इसको लेकर भी उन्होनें प्रधानमंत्री को ट्वीट एवं मेल कर लाॅक डाउन के रहने तक सभी प्रकार के नाॅन ऐसेन्शियल गुडस् के लिए ई कामर्स को भी बन्द करने की मांग की है।