Categories: Bihar

Covid-19 दर्जनों लोगों के बीच 5 केजी आटा , 5 केजी चावल, 2 केजी आलू, एक पैकेट करू तेल, लाइव बॉय साबुन, वितरण किया गया आह्वान।

आरा/भोजपुर। वार्ड नंबर 21 आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के बीच 5 केजी आटा , 5 केजी चावल, 2 केजी आलू, एक पैकेट करू तेल, लाइव वॉइस साबुन, का अपने वार्ड नम्बर 21 के गोला मोहल्ला, मगहिया टोली, बधवा गली, में वितरण किया गया।

 
साथी ही पार्षद अमित कुमार बंटी द्वारा कहा गया कि लॉक डाउन टू में हम लगातार गरीबों को जन सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं। ताकि कोई गरीब भूखे पेट ना सोए, हर गरीब का चूल्हा दोनों टाइम जले। इसके लिए  प्रयास रत रहूंगा। इसके लिए हम चिन्हित करके वैसे गरीबों के घर रात के अंधेरे में खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं जो सामाजिक रूप से तो बहुत मजबूत है लेकिन आर्थिक रूप से लॉक डाउन में टूट चुके हैं उनके घर का आमदनी बंद हो चुका है।

 ऐसे विकट परिस्थिति में मेरा प्रयास है की लॉक डाउन खत्म होने तक हर एक गरीब के घर में खाद्य सामग्री का वितरण जारी रहेगा जब तक की लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता है।

 अपने वार्ड नंबर 21के लोगों को भूखे पेट सोने नहीं देंगे खाद्य सामग्री वितरण में शामिल प्रमुख लोगों में हरिद्वार सोनी, बंटी लोहड़ी, पप्पू राय, सोनू सरदार, सुधीर पांडे, रविंद्र चंद्रवंशी, राणा चंद्रबन्सी के साथ घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे में रात के अंधेरे में खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया गया।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts