साथ ही युवा नेता नवीन पांडे ने कहा की समस्त भोजपुर के सभी क्षेत्रों में व संकट की घड़ी में हम भोजपुर के तमाम जनता के सेवा में निरंतर लगे रहने वाले पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, व तमाम प्रशासनिक सेवाओं के कर्मचारि गण जो अपनी जान को जोखीम मे डाल कर तमाम जनता के लिए दिन रात एक किए हुए हैं, उन लोगों के लिए हमारा भी फर्ज बनता है की जितना हो सके उतना उन लोगों के लिए हम सभी भी खड़े रहे|
ईसीलीए ईस संकट के घड़ी मे समाज के सभी जरूरत मंदो के साथ साथ प्रसाशनीक लोगों के प्रती भी अपनी ईस जीम्मेदारी को एक समाजसेवी होने के नाते ईं.संजय शुक्ला ने भी अपनी युथ टीम के जरीये निरंतर निभाने का काम जारी रखा है साथ ही नवीन पान्डेय ने हमारे ईस चैनल के माध्यम से ईं संजय शुक्ला युथ टीम द्वारा चलाए जा रहे|
भोजपुर जागरूकता अभीयन के तहत भोजपुर के तमाम जनता से प्रशासन के द्वारा बनाए गए सभी नियमों का निरंतर पालन करने व प्रशासनिक कार्यों को हर हद तक सपोर्ट करने व सभी प्रसाशनीक व स्वास्थ्य कर्मचारीयों के प्रति दिल से सम्मान रखने का अपील भी कीया क्योंकी तभी हम व हमारा पूरा समाज इस करोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी से निजात पा सकेंगे|
मौके पर उपस्थीत भदेया ग्राम निवासी श्री मनोज सिंह ने कहा कि ये ईं संजय शुक्ला जैसे हम सभी समाज के लोगों का भी जीम्मेदारी है कि हम अपने व अपने समाज के सभी संगठनों के साथ मिलकर एक दूसरे का समर्थन व सहयोग करते हुए सभी जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखें तभी अंततः हम सभी भोजपुर वासी इस कोरोनावायरस से जारी जंग पर विजय पा सकेंगे |