सभी 6 पीड़ित परिवारों को मिला एक-एक लाख रुपए का चेक —————————————तरारी प्रखंड
आरा/भोजपुर। सारा गाँव के मुसहर टोली में कल रात लगभग 9 बजे दो-तीन की संख्या में दबंग अपराधियों ने कृष्ण मुसहर के घर में बलात्कार करने की नीयत से घर में घुस गये तब घर की महिलाएं विरोध व हल्ला करना शुरु किया तब अपराधियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया जिसमें पाँच मुसहर जाति के नौजवानों को छर्रा की गोली लग लगी जिसमें अजय मुसहर उम्र-30,भीखम मुसहर उम्र-15, उम्र,रामनाथ मुसहर उम्र-50,कृष्ण मुसहर उम्र-26,वीडियो मुसहर उम्र -22,आयूषी कुमारी उम्र-6वर्ष,घायल हो गये जिन्हें वीडियो मुसहर को छोड़कर सभी को रात्रि में आरा सदर अस्पताल लाया गया उन तमाम पीड़ित एवं घायल लोगों से आरा सदर में मिलने भाकपा-माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद।
भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,मेडिकल प्रभारी दीनानाथ सिंह पहुंचे एवं पूरी घटना की जानकारी ली गयी एवं उसी समय जिलाधिकारी से बातकर उन तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कड़ी से कड़ी सजा देने एवं सभी लोगों को समुचित इलाज करने,लाँकडाउन के दौर में हो रहे खाने-पीने की हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सभी पीड़ित परिवारों को बेहतर खाना का प्रबंध करने एवं सभी मुसहर टोली में राशन का प्रबंध करने सभी पीड़ित परिवारों को सरक्षा प्रदान करने,सभी पीड़ित परिवारों को पाँच-पाँच लाख रु मुआवजा देने की मांग की गयी।
इस दौरान माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और ये अपराधी गरीब महादलितों के बहू बेटियों की इज्ज्त आबरू को लूटने के लिए के लिए बेचैन है आज इन गरीबों के पास खाने के लिए लाले पड़े है एक तो इन गरीबों के खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज है।
सरकार केवल कोरोना वायरस के नाम सभी गरीबों को अनाज देने का वायदा कर रही है लेकिन अभी तक इन गरीबों के पास अनाज नहीं पहुंचा है इन गरीबों पर चौतरफा संकट आ गया है एक तो खाने का संकट है वही आरा में एक 11वर्षीय लड़का राकेश मुसहर का भूख और बिमारी से मौत हो गयी तो दूसरी तरफ उनके इज्जत लूटने का डर,और इन तमाम संकटो को हल करने सरकार पूरी तरह से फेल है,आगे माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मोदी की सरकार केवल कोरोना का इलाज की बात कर रही है जबकि आज दूसरे कई अन्य बी।मारियों से लोग जूझ रहे है जो इन बिमारियों के चलते जीवन और मौत से लड़ रहे है उन बिमारियों का भी इलाज होना चाहिए!माले विधायक सुदामा प्रसाद तरारी प्रखंड के सारा गाँव भी गये उनके साथ राज्य कमेटी सदस्य रमेश जी भी गये जहाँ इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वहाँ जाने के बाद एसपी,एसडीओ,कल्याण पदाधिकारी भी पहुंचे और उन लोगों की मौजूदगी में सभी 6 पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए का चेक विधायक सुदामा प्रसाद के हाथों से दिया गया एवं छ:माह का राशन भी देने की घोषणा की गयी,साथ ही साथ सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की घोषणा की गयी।
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश को भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान, आरा द्वारा पटना के बिहार म्यूजियम में Read More
अनुराग राठौड़ को समिति का अध्यक्ष, अमन इंडियन को सचिव नियुक्त किया गया Read More
आईलाज ने अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा लाभ की आवश्यकता पर जोर दिया Read More
2003 से बार काउंसिल के सक्रिय सदस्य थे और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए हमेशा संघर्षरत रहे Read More
राजद सुप्रीमो के आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत Read More
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
View Comments
Tarari wala ghatna bahut dukhet hai, shame on Ara prasan