DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 तरारी प्रखण्ड के ग्राम सारा मुसहर टोली में गोली चलाने वाले अपराधियों की कड़ी सजा देने की मांग व सदर अस्पताल में सभी घायलों से मिले तरारी विधायक सुदामा प्रसाद।

प्रेस रिलीज|

सभी 6 पीड़ित परिवारों को मिला एक-एक लाख रुपए का चेक —————————————तरारी प्रखंड

आरा/भोजपुर।  सारा गाँव के मुसहर टोली में कल रात लगभग 9 बजे दो-तीन की संख्या में दबंग अपराधियों ने कृष्ण मुसहर के घर में बलात्कार करने की नीयत से घर में  घुस गये तब घर की महिलाएं विरोध व हल्ला करना शुरु किया तब अपराधियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया जिसमें पाँच मुसहर जाति के नौजवानों को छर्रा की गोली लग लगी जिसमें अजय मुसहर उम्र-30,भीखम मुसहर उम्र-15, उम्र,रामनाथ मुसहर उम्र-50,कृष्ण मुसहर उम्र-26,वीडियो मुसहर उम्र -22,आयूषी कुमारी उम्र-6वर्ष,घायल हो गये जिन्हें वीडियो मुसहर को छोड़कर सभी को रात्रि में आरा सदर अस्पताल लाया गया उन तमाम पीड़ित एवं घायल लोगों से आरा सदर में मिलने भाकपा-माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद।

भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,मेडिकल प्रभारी दीनानाथ सिंह पहुंचे एवं पूरी घटना की जानकारी ली गयी एवं उसी समय जिलाधिकारी से बातकर उन तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कड़ी से कड़ी सजा देने एवं सभी लोगों को समुचित इलाज करने,लाँकडाउन के दौर में हो रहे खाने-पीने की हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सभी पीड़ित परिवारों को बेहतर खाना का प्रबंध करने एवं सभी मुसहर टोली में राशन का प्रबंध करने सभी पीड़ित परिवारों को सरक्षा प्रदान करने,सभी पीड़ित परिवारों को पाँच-पाँच लाख रु मुआवजा देने की मांग की गयी।

इस दौरान माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और ये अपराधी गरीब महादलितों के बहू बेटियों की इज्ज्त आबरू को लूटने के लिए के लिए बेचैन है आज इन गरीबों के पास खाने के लिए लाले पड़े है एक तो इन गरीबों के खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज है।

सरकार केवल कोरोना वायरस के नाम सभी गरीबों को अनाज देने का वायदा कर रही है लेकिन अभी तक इन गरीबों के पास अनाज नहीं पहुंचा है इन गरीबों पर चौतरफा संकट आ गया है एक तो खाने का संकट है वही आरा में एक 11वर्षीय लड़का राकेश मुसहर का भूख और बिमारी से मौत हो गयी तो दूसरी तरफ उनके इज्जत लूटने का डर,और इन तमाम संकटो को हल करने सरकार पूरी तरह से फेल है,आगे माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मोदी की सरकार केवल कोरोना का इलाज की बात कर रही है जबकि आज दूसरे कई अन्य बी।मारियों से लोग जूझ रहे है जो इन बिमारियों के चलते जीवन और मौत से लड़ रहे है उन बिमारियों का भी इलाज होना चाहिए!माले विधायक सुदामा प्रसाद तरारी प्रखंड के सारा गाँव भी गये उनके साथ राज्य कमेटी सदस्य रमेश जी भी गये जहाँ इस घटना को अंजाम दिया गया है।

वहाँ जाने के बाद एसपी,एसडीओ,कल्याण पदाधिकारी भी पहुंचे और उन लोगों की मौजूदगी में सभी 6 पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए का चेक विधायक सुदामा प्रसाद के हाथों से दिया गया एवं छ:माह का राशन भी देने की घोषणा की गयी,साथ ही साथ सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की घोषणा की गयी।