Categories: Bihar

Covid-19 डीलर कामेश्वर सिंह के खिलाफ आमरण अनशन / डीलर पर 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन करें कार्रवाई| बब्बन यादव |

प्रेस विज्ञप्ति |

आरा / भोजपुर | आज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा आरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा दबंग डीलर कामेश्वर सिंह के खिलाफ आमरण अनशन का दूसरा दिन, दिनांक 25 04 2020 को उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रशासन द्वारा डीलर से मिलीभगत के द्वारा इस मामले को लीपापोती में लगी हुई है।यदि इसी तरह के प्रशासन का रवैया रहेगा तो यह लड़ाई और धारदार बनाया जाएगा अगर दबंग डीलर कामेश्वर सिंह पर करवाई नहीं हुआ। तो उस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के युवा के प्रदेश अध्यक्ष बब्बन यादव ने कहा कि भ्रष्ट डीलर पर 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन कार्रवाई करें और जिनको 6 से 7 माह का राशन नहीं वितरण हुआ है वह राशन वितरण जल्द से जल्द हो।

 जन अधिकार पार्टी के भोजपुर के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी में जल्द से जल्द पिपरिया गांव के मामला को अमल करते हुए जिला प्रशासन भोजपुर जिला के सभी पंचायत में भ्रष्ट डीलर पर कार्रवाई करें जल्द से जल्द जेल भेजने का कार्य करें नहीं तो इस लड़ाई को और धारदार बनाया जाएगा जन अधिकार पार्टी के अति पिछड़ा के प्रदेश प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार शर्मा ने कहा कि भोजपुर जिला प्रशासन दबंग डीलर कामेश्वर सिंह पर कठोर से कठोर कार्रवाई जल्द से जल्द करें एवं आरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार का आमरण अनशन खत्म करें नहीं तो यह लड़ाई अनवरत चलता रहेगा।और इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि आरा प्रखंड के हसनपुर पंचायत के पिपरिया ग्राम के दबंग डीलर कामेश्वर सिंह पर कार्रवाई नहीं हो सका है।

 जिससे जन अधिकार पार्टी के आरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार विगत 2 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जिनकी स्थिति बिगड़ रही है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन त्वरित दबंग डीलर पर कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार का आमरण अनशन समाप्त कराया जाए नहीं तो यह लड़ाई पूरे भोजपुर जिले में तेज कर दिया जाएगा|

 पिपरिया ग्राम के सरपंच इस अवसर पर उपस्थित शशि भूषण यादव,पप्पू गोप,मुकेश कुमार( वार्ड नंबर 3 ), एतवरिया देवी ,पूरनराम,दिन बहुर राम, धर्मेंद्र कुमार,मनीष कुमार,प्रेमधर यादव, अजय कुमार, तेज नारायण यादव, मूसा राम इत्यादि इत्यादि लोग लोग डाउन का पालन करते हुए आमरण अनशन में शामिल हुए

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts