संदेश :-
एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना चाह रहा हूं कि इस महामारी में हार्ट जोन घोषित होने के बाद मवेशियों की दवाई हेतु दवा दुकान खोलने में क्षेत्रवार ध्यान की कमी रह गई है|
रमेश कुमार सिंह | |
कुछ क्षेत्रों में ही मवेशियों की दवा दुकान है जिनको खोलना भी अनिवार्य जान पड़ता है,
एक मां तारा है जो टाउन थाना के पास है, एक सोनी मेडिकल है जो ब्रह्मर्षि कॉलेज के पास है, जिला पशुपालन कार्यालय के सामने कुछ दुकानें हैं कुछ पशु चिकित्सालय के सामने भी दुकानें हैं कोई भी दुकान आज की परिस्थिति में प्रशासन के आदेशानुसार नहीं खुल रही है जिससे पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है|
अतः जिला प्रशासन एवं जिला एसोसिएशन से आग्रह है कि उक्त समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित निर्णय लिया जाए ताकि पशुपालकों को इस विपदा की घड़ी में राहत मिल सके.
धन्यवाद
29-04-2020