DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा स्टेशन पर कि गई तैयारियों का लिया जायजा।

पटना/बिहार। कोरोना संक्रमण से बढ़ती महामारी को देखते हुए पूरे भारत मे लोकडौन किया गया है। जिसमें लॉक डाउन के प्रभाव से भारत भर की परिचालन बाधित हो गया जिसमे ऐरोप्लेन और ट्रेन भी शामिल हैं।

जिसमें आज दानापुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। ताकि बिहार से बाहर राज्यो में रह रहे मजदूरों को अन्य राज्यों तक पहुचाया व लाया लाया जा सके।

बाधित कुछ ट्रेनों को संचालन मे आने उपरांत स्टेशन परिसर पर तैयारियों व शुक्रवार को जयपुर से पटना के लिए खुली ट्रेन श्रमिक स्पेशल से आने वाले मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जायजा लिया गया।

 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन आज यहां पहुंचेगी। सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच रेलवे स्कूल में की जाएगी। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें राज्य में उनके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा: डीएम पटना कुमार रवि