Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
जन अधिकार पार्टी (JAP)

Covid-19 ) जाप प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कैंप के साथ किया कुल्हड़िया ग्राम का दौरा।

आरा/भोजपुर।( जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार) जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन के नेतृत्व में आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज आरा जिले के कोइलवर प्रखंड के कुल्हड़िया  ग्राम का दौरा किया, जहाँ जाप के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया और लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी. जाप के इस प्रतिनिधिमंडल में 5 डॉक्टरों व एक नर्स भी शामिल रहीं, जिन्होंने कोरोना गाईड लाइन के अनुसार गांव के लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया.    
जाप प्रतिनिधि में शामिल लोगों ने सर्वप्रथम पुरे गांव को सेनेटाइज किया. इसके बाद मेडिकल कैंप लगाया और लोगों के चेकअप के बाद जरुरी दवा भी दी. इस मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश  ने कहा कि कोइलवर स्थित इस गांव का पता चला की यंहा कोरोना से सैकड़ो मौते हुई है। तब हमारी पार्टी ने ये फैसला किया कि यहाँ हम मेडिकल कैप लगाकर लोगों की मदद करें. सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भले इस गांव के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया, लेकिन हम सेवक हैं और इसलिए आज सेवा करने आये हैं. इस विकट घडी में हम गांव वालों के साथ हैं. आगे भी इस गांव में हमारी मदद जारी रहेगी. 
आपको बता दें कि  पिछले एक महीने में इस गांव के सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी है. सरकार ना तो गांव में लोगों की जांच करा रही है और ना ही इलाज की कोई व्यवस्था है. जाप   के राष्ट्रीय महासचिव  राजेश पप्पू ने बताया कि सैकड़ों मौत के बावजूद प्रशासन ने यहां न तो टेस्ट का इंतजाम किया है 
औऱ ना ही इलाज का. गांव में अब तक सेनेटाइजेशन भी नहीं कराया गया है. कोरोना कि जांच भी नही हो रही हैं। हमारी टीम ने पांच डॉक्टर के साथ सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच कर दवाइया दी।पटना से जो टीम में उसमें राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, नीतीश सिंह, सनी यादव, विनय यादव, शशांक कुमार मोनू, पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार, रोशन कुमार, विकास बंसी, पुरुषोत्तम सिंह,जितेश कुमार कंपाउंडर डॉ नवनीत कुमार डॉ शौकत कुमार, गुड्डू कुमार ,पुष्पा देवी मुन्ना जी ,निशांत कुमार मौजूद थे।