Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

Covid-19 ) जर्जर सड़क से लोगों का जीना मुहाल, सड़क से प्रभावित गाँव के लोगों को रोगी लेकर जाने में लगता है घंटो का समय। मनोज सिंह।

आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में बड़हरा विधानसभा अंतर्गत क़ायमनगर-बड़हरा मुख्य पथ के जर्जर हालत को लेकर मटियारा गाँव के समीप मुख्य सड़क पर लगे भारी जलजमाव में धान रोप कर आक्रोश प्रकट किया गया है। 
मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में ख़ासा जल जमाव हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रहा है जिसके फलस्वरूप लोगों में काफ़ी आक्रोश है।
इस मौक़े पर राजद बिहार प्रदेश महासचिव श्री मनोज सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद को इसी बड़हरा क्षेत्र से अपार जनमत मिला था और आज इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक है बावजूद इसके यह दुर्दशा बड़हरा के लोगों का है। जर्जर सड़क से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस सड़क से प्रभावित गाँव के लोगों को अगर रोगी लेकर आरा पहुँचना हो तो घंटो समय लग जाता है।
वही युवा राजद ज़िलाध्यक्ष अरुण सिंह यादव ने कहा की भाजपा-जदयू सरकार के जनप्रतिनिधि सिर्फ़ चुनाव के वक़्त की क्षेत्र में नज़र आते है। अगर क्षेत्र में रहते तब ये जनता का दुःख दर्द समझते। सड़क एक मूलभूत आवश्यकता है जिसको सरकार अनदेखी कर रही है।
वही दूसरी ओर राजद नेता अनिल सिंह यादव ने कहा की अगर अविलंब इस सड़क की स्तिथि नही सुधारी जाती है तो आगे और भी आंदोलन होगा जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
वहीं SC ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने कहा की ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता के सुख दुःख में हिस्सा नही बनते उनको अगले चुनाव में सबक़ सिखाने की ज़रूरत है।
मौक़े पर राजद कोईलवर प्रखंड अध्यक्ष , दारा सिंह , अनीश सोनी , आकाश कुमार , मनीष , सुनील यादव , सुबोध यादव , लक्ष्मण सिंह , विनोद कुमार सिंह , जयंत कुमार , मनजीत पासवान , गोधन पासवान समेत कई लोग थे।