Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Information

Covid-19 जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण/ अमित कुमार बंटी।

आरा/भोजपुर। आज जन सहयोग से पांचवे दिन जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण किया गया।

बितरण में अमित कुमार बंटी भाकपा माले नेता,  सुनील कुमार, मुन्ना गुप्ता, मोहम्मद मंजर, पवन गुप्ता  के नेतृत्व में लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

 आज भेज बिरयानी बनाकर गरीबों के बीच में वितरण किया गया जो बिंद टोली बल बत्रा पुरानी पुलिस लाइन पकड़ी चंदवा बाजार समिति का लाइव   पूर्वी  गुमटी बस स्टैंड सपना सिनेमा धरारा में गरीबों को भोजन वितरण किया गया।