DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19} जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी पर सवाल उठाते हुए दे डाली Ultimatum कहाँ अब आप है बर्दाश्त से बाहर/ पढिये पूरी खबर।

आरा/भोजपुर।  जन अधिकार पार्टी लो० के बैनर तले सदर अस्पताल मेन गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सिविल सर्जन का पुतला दहन किया गया।
दहन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा संचालन प्रखंड अध्यक्ष सहित बिहार प्रदेश के महासचिव  ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के हर जिले व गांव गांव टोला टोला, शहर में करोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।
 भोजपुर जिले के रेफरल हॉस्पिटल पहले से ही फेल हो चुका है आज इस करोना महामारी में जहां हर मोहल्ले संक्रमण की चपेट में आ चुका है और बीचोबीच अवस्थित भोजपुर जिला में एक ही सदर हॉस्पिटल है जिसमें कोहराम मचा हुआ है न समय पर डॉक्टर मिल रहे है न ही अस्पताल प्रशासन से भेंट हो रही है। न ऑक्सीजन,  न बेड की व्यवस्था है लोग हर रोज मर रहे हैं। मारने वाले अपने रोग से नही से नहीं मर रहे बल्कि की अस्पताल की बतर व्यवस्था में भी हुई कमी से मर रहे हैं, यहां का डीए, सीएस लापता रहते हैं फोन करने पर फोन उठता नहीं आज सुबह से पकड़ी मैं मणि भूषण श्रीवास्तव के पिता का आरा गैस एजेंसी के पास 2 दिनों से डेड बॉडी पड़ा हुआ था जो हमने जिला प्रशासन से लेकर  प्रदेश के पदाधिकारी तक फोन किया पर कोई सुनने वाला नहीं, आम गरीब आदमी को कौन सुनेगा।
 आज महज 3 किलोमीटर की दूरी पर private ambulance  के द्वारा 30 हजार में डेड बॉडी ले जाने के लिए घर के परिवार मजबूर हुए।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि साहब सवाल है कब तक इस गरीबों को मारा जाएगा  यहां के जो डीएम साहब हैं  कोई भी जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाते हैं  मैं साफ शब्दों में कह देना चाहता हूं कि आप बर्दाश्त से बाहर है जन अधिकार पार्टी और जन अधिकार छात्र विंग स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने जा रही है। 
 इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉ ब्रजेश कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजीत कुशवाहा जिला महासचिव अर्जुन सिंह मोहम्मद साजिद अरुण कुमार आकाश कुमार अविनाश कुमार  चिंटू कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे