आरा/भोजपुर। ( जर्नलिस्ट गौतम कुमार) आज छात्र राष्ट्रीय जनता दल , बिहार से सन 2009 में उपाध्यक्ष पद से मनोनीत अजीत कुमार द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने की बात सामने आई है।
आपको दे कि सन 2012 से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र संगठन राजद पार्टी के साथ कार्यरत अजीत कुमार को छात्र संगठन में बेहतर भूमिका को देखते हुए
राजद पार्टी ने छात्रों के बीच सन 2009 में उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार को मनोनीत किया गया था। इस बात से भलीभांति आप समझ सकते है कि पार्टी छोड़ना राजद के लिए कही न कही अपूर्णीय छाती होगा।
बरहाल…. पार्टी को इस्तीफा देकर बाहर होने का मूल कारणों का उल्लेख तो अजित कुमार द्वारा नही किया गया है।
महज पार्टी के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए पार्टी छोड़ने के कारण को अपनी निजी कारण बताया है।