DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

छात्र राजद जगदीशपुर विधानसभा कमिटी का किया विस्तार जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य

आरा/भोजपुर। छात्र राजद भोजपुर जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य ने जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष रजनीश यादव एवं पिरो प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम को मनोनीत किया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला महासचिव रंजन यादव और संचालन गोविंद गोप द्वारा किया गया।
अनुप मौर्य ने कहा कि छात्र समस्याओं के साथ जनकल्याण का भी कार्य होगा।गरीब बच्चों में स्लेट- पेंसिल बाटा गया ।मुन्ना सम्राट ने कहा कि इनके मनोनयन से छात्र राजद को मजबूती मिलेगी। विशाल यादव ने कहा कि इसी तरह हर प्रखंड में छात्र राजद को बूथ स्तर तक मजबूत करना है।
 कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य,प्रधान महासचिव मुन्ना सम्राट,पूर्व विवि अध्यक्ष विशाल यादव,उपाध्यक्ष बिट्टू यादव,नंदू यादव,कुणाल सिंह,धीरज आंनद, आलोक कुशवाहा,रवि यादव,नीतीश पासवान थे।
     हर्ष वयक्त करने में युवा नेता जितेंद्र यादव,अजीत आर्या, प्रशांत रॉय, अंकित यादव,प्रदुमन मोदी,रंजीत रंजन,प्रिंस यादव,बबलू कुमार, रोबिन कुमार , रोहित कुशवाहा आदि थे।