Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
BiharStudent

कोरोना वैक्सीन की अनुपलब्धता के खिलाफ आइसा-इनौस ने मनाया राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस|

मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को बंद कर, देशवासियों को वैक्सीन की गारंटी करें-सुधीर कुमार*

टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता ख़त्म हो,ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था   लागू हो-सबीर कुमार*
आरा/भोजपुर। आज आरा के कतीरा आंबेडकर छात्रावास में छात्र-नौजवानों के बीच कोरोना वैक्सीन की अनुपलब्धता के खिलाफ आइसा-इनौस के द्वारा राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया.कार्यक्रम में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, राज्य सचिव सुधीर कुमार, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार शामिल हुए.
राष्ट्रीय प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है और इसका एकमात्र बचाव टीका है तब मोदी सरकार वैक्सीन देने से हाथ खड़ा कर रही है. बड़ी संख्या में छात्र-नौजवान कोरोना की चपेट में आ कर मर रहे है. मोदी सरकार ने एक बार फिर देश की जनता को झांसा देने का काम किया है.15 अगस्त 2020 को ही नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया कि सरकार ने टीकाकरण करने के लिए
 योजना बना ली है. जनवरी से ही टीका देने का काम शुरू हो गया. लेकिन मुनाफा और कॉर्पोरेट की दलाली करने के लिए बड़े पैमाने पर टीका के उत्पादन नहीं किया गया जिसके चलते छात्र-नौजवानों को टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.हम मोदी सरकार से मांग करते है कि जितनी कंपनियां टीका बना सकती है उन सबको टीका बनाने का लाइसेंस दिया जाये.पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र की स्थापना कर 18 वर्ष के ऊपर के सभी छात्र-नौजवानों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाये.
प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि कोरोना ने पूरी देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है. आज लोग जरूरी बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से जूझ रहे है तब हमारे देश के प्रधानमंत्री अपनी राजसी ठाटबाट के लिए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे है. ये देश की जनता का अपमान है.देश का छात्र-नौजवान इसे कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा. मोदी इस योजना को बंद करें और 20 हजार करोड़ रुपये को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में खर्च करें.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार में कहा कि मोदी सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिये अपनी वैक्सीन की कमी को छुपाना चाह रही है. इसके चलते कोरोड़ो छात्र-नौजवान कोरोना का टीका नहीं ले पा रहे है. मोदी सरकार इस प्रक्रिया को बंद करें,ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर सभी को जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराया जाये.
सभा को आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार राम, इनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में शामिल संजय साजन,रविकांत,अविषेक कुमार,चंदन,राहुल,देवेन्द्र,गया,छोटू ,तारकेश्वर कुमार मौजूद थे।
*जारी*
*पप्पु कुमार* 
*जिला अध्यक्ष (आइसा)*