DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 गोला मोहल्ला, महादेवा रोड, बगवा गली, मगहिया टोली, डीटी रोड, चित्र टोली रोड, तरी मोहल्ला, एमपी बाग, पश्चिम टोला, मोहल्लों में राशन का वितरण। अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी।

कोरोना की लड़ाई में भी भेदभाव।
आरा/भोजपुर। सदर आरा मेयर का वार्ड सेनेटाइज्ड जबकि विपक्षी सदस्यों के वार्ड का मोहल्ला नहीं। वार्ड नंबर 21 में सेनेटाइजर करने लिए मांगा जा रहा है कई दिन से टेंपू  महापौर भेदभाव के कारण नहीं दे रही है—–  अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 21 आरा नगर निगम

 को हम लोग हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई  एक होकर भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता वार्ड पार्षद आरा नगर निगम के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से रजी अहमद, विकास पप्पू सिंह, पम्मी सरदार, सोनू सरदार के सहयोग से 5 केजी आटा, 5 केजी चावल 2:30 केजी आलू, एक पैकेट सरसों तेल का 50 पीस पैकेट बनाकर आरा शहर में गरीबों के घर घर जाकर चिन्हित कर कर दिया गया।  
इस कार्य में सहयोग समाजिक कार्यकर्ता आशुतोष पांडे, सुरेंदर राम, प्रेम राम, पवन राम, विश्वास कुमार, धिनतेलु सोनी सिंह, नरेश राम, मोहम्मद चिन्नू, शशि यादव  सोनू यादव के सहयोग से घर घर जाकर लोगों को दिया गया।

 गोला मोहल्ला, महादेवा रोड, बगवा गली, मगहिया टोली, डीटी रोड, चित्र टोली रोड, तरी मोहल्ला, एमपी बाग, पश्चिम टोला, मोहल्लों में राशन का वितरण किया गया