Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 गरीबो के बीच लॉकडौन के दौरान रमजान पाक के मौके पर गरीबो के बीच माशीहा बनकर कर आये मोहम्मद खालिद अजीम

पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र में 200 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन की सामग्री मोहम्मद खालिद अजीम के द्वारा बांटी गई l इस दौरान वैसे परिवारों को भी राशन बांटी गई जो रोजे की स्थिति में ऐसे में इस लॉक डाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की आवाज बनकर उभरे खालिद के द्वारा इन सभी लोग को राशन का लाभ मिला।

ऐसे में इस युवा इंसान ने और एक सच्चा मुसलमान होने के नाते इंसानियत की एक मिसाल पेश की है एक तरफ दुनिया जहां को रोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रही है वैसे में इस इंसान ने कई हजारों परिवारों के भूख का जिम्मा उठाया है l ऐसे कई खालिद की जरूरत इस आपातकाल की स्थिति में समाज को है और ऐसे में समाज इस इंसान को सलाम करता है।

अभी तक बिहार के लगभग सारे जिलों में इनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन 100 परिवारों को राशन बट वाया गया है l जिसमें की मुख्य रूप से पटना, आरा, बिहार शरीफ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली ऐसे तमाम जिले आते हैं l इस इंसान ने खुद गरीब परिवारों के बीच जाकर अपने हाथों से उन्हें राशन मुहैया कराया है l पटना की बात कर ले तो लगभग सभी थानों के सौजन्य से पूरे पटना में इनकी अनेक मुहिम का लाभ कई हजार परिवारों ने उठाया है ऐसे में एक युवा जो बिना किसी राजनीतिक फायदे के इस आपातकाल की स्थिति में गरीबों की दिल से सेवा कर रहा है, समाज को इंसानियत का आईना दिखा रहा है।