Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

Covid-19 )क्रिमिनल सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पटना से मनोज कुमार सिंह के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में आरटीटी(  Runing Train Theft ) क्रिमिनल सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
दानापुर आरपीएफ  कांड संख्या 3/21 अंतर्गत 11 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था वर्तमान में वे सभी जेल में है लेकिन 12वी अपराधी सुजीत कुमार, पिता जोगिंदर प्रसाद, ग्राम मिशी  थाना बख्तियारपुर , जिला पटना का रहने वाला है आज उसकी गिरफ्तारी उसके घर से कर ली गई। इस अपराधी के ऊपर विभिन्न धाराओं में आरपीएफ क्यूल में भी केस दर्ज है। यह हमेशा अपना हुलिया एवं मोबाइल नंबर बदलते रहता था।
यह नए नए लड़कों की अपने गिरोह में भरती करता था एवं उनको अपराध करने के लिए प्रशिक्षण भी देता था उनको उक्साता  था ,प्रेरित भी करता था। इस अपराधी की आरपीएफ को बहुत दिनों से तलाश थी जिसमें आज सफलता मिल गई।
यह अपराध करने का अपना तरीका भी बदलते रहता था।।
चलती हुई ट्रेन में सामानों की चोरी करना, ब्रेक भान को तोरना एवं कीमती सामान गायब करना इसका प्रमुख काम था, काफी मशक्कत के बाद इसको पकड़ा गया एवं कड़ी पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत इसको जेल भेजा गया।