Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 } कोरोना से बचाव के संदर्भ में 2 मई से जरूरतमंदों के लिए हर मोड़, चौक चौराहों पर ट्रस्ट की ओर से वितरण करने का एलान। श्याम कुमार

आरा/भोजपुर। {पत्रकार गौतम कुमार} नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल अनालिसिस ट्रस्ट द्वारा अपने निज कार्यालय में कोरोना से बचाव के संदर्भ में लोगो के बीच जागरूकता फैलाने हेतु सात सदस्यों को बुलाकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सुरु करने को लेकर बैठक किया गया।
  अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि अभी तात्कालिक आपदा की स्थिति में रिक्शा चालक, ठेला चालक अपने जीवन की आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी में भी असमर्थ होते जा रहे हैं जिससे वो मास्क खरीदने में असमर्थ होते जा रहे हैं और अगर नहीं खरीदें 50 रुपये का हर्जाना भी भरना पड़ रहा है और बीमारी ग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ गया है।
ऐसी विषम परिस्थिति में हमने निर्णय लिया है कि ज्यादा तर मोड़ चौराहों पर हमारे सदस्य जा कर निशुल्क मास्क वितरण करें, जिससे वो आर्थिक मार से बचते हुए अपनी रक्षा कर सकें।
अध्यक्ष श्याम कुमार ने कहा कि हमारी संस्था पिछले वर्ष भी बहुतायत में मास्क बाँट चुकी है और सहयोग करते आई है।
वहीं संस्था की प्रमुख हस्त शिल्पी विभूति कुमारी ने भी अपने स्तर से 500 मास्क, समाज सेवी श्री भरत वर्मा ने भी अपने तरफ से 500 मास्क व उपस्थित सदस्यों में निशिकांत श्रीवास्तव ,तरुण कुमार , अरविंद कुमार बिना सहाय , सुनीता सिंह ने भी अपने स्तर से संस्था के साथ मिलकर मास्क वितरण हेतु सहयोग करने को कहा है।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ने बतलाया की यह योजना
2 मई से सुरु कर दी जाएगी ।