Categories: Bihar

Covid-19 कोरोना संक्रमित सभी के द्वितीय सेम्पल रिपोर्ट भी आये नेगेटिव|

आरा / भोजपुर| आज जिले के सभी कोरोना संक्रमितों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। विदित हो कि कुल 18 मरीजों में से 10 को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था, अन्य दो के रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुके थे, आज बाकी 6 लोगो के रिपोर्ट भी नेगेटिव आए । सभी आठ लोगो को ससम्मान घर जाने की अनुमति दे दी गयी।

जैन स्कूल के करोनटाइन सेन्टर मे रह रहे मजदूरों द्वारा पिछले दो दिनो से .भोजन बना रहे रसोईयों के साथ दुरव्यवहार किया जा रहा है. और खाने के लिए बन रहे भोजन में किडा़ मार के डाल दे रहा है..फिर उसी खाना का फोटो खिच के सोसल मीडिया पर वारल करने.की धमकी भी दिया जा रहा है

करोना और कोरनटांईन. सेन्टर से.संबंधित कोइ भी  खबर.चलाने से पहले. एक बार.D.P.O,, I.C.D.S से एक बार खबर की पुष्टि करने के बाद ही चलाऐ|

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS