DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 कोरोना महामारी में जानवरों की सुरक्षा एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाना हमारा परम कर्तव्य। दीपक कुमार अकेला।

आरा/भोजपुर। कोरोना कोविड 19 महामारी लॉकडाउन के चलते बेजुबान जानवर गाय साँड़, गधा, कुत्ता, आवारा लावारिस पशु, भूखे प्यासे सड़क किनारे प्लास्टिक कचड़ा मल मूत्र खाते दयनीय हालत को देखकर पशु क्रूरता निवारण समिति के पूर्व अध्यक्ष, पीपुल फॉर एनीमल्स के वरिष्ठतम सदस्य समाजसेवी दीपक कुमार अकेला से रहा नहीं गया।

जानवर के खाने योग्य हरी साग पत्ती चारा भूसा एवं कुत्तों के लिए ब्रेड बिस्कुट का इंतजाम ठेले पर लादकर जगह-जगह जेल रोड़ शिवगंज दुर्गा मंदिर मवेशी अस्पताल एवं सपना सिनेमा मोड़ के पास लावारिस जानवरों को खाना खिलाया गया।

पशु पक्षी प्रेमी समाजसेवी दीपक कुमार अकेला द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी में जानवरों की सुरक्षा एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाना हमारा परम कर्तव्य है। पशु जो हमारे अच्छे मित्र हैं वे बेजुबान हैं उनके स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता करुणा पैदा करने की आवश्यकता है।

इस जागरूकता अभियान में जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉक्टर सिद्ध नाथ राय, गोपाल प्रसाद साधु जी, सुरेंद्र राम, धीरज स्वर्णकार, जयप्रकाश चौधरी, हंसराज हंस, कविराज, उज्ज्वल, प्रतीक राज, आशीष आदि उपस्थित थे।