Categories: Bihar

Covid-19 कोरोना महामारी को देखते हुए पुनपुन रोड पटना समकुढा गांव एवं कंडाप पंचायत में राहत सामग्री बितरण किया गया।

सुजीत कुमार के साथ संजीत कुमार की रिपोर्ट।

पटना: – पटना जिले के पुनपुन रोड स्थित समकुढा गांव एवं कंडाप पंचायत  के अंतर्गत गोपालपुर, कंडाप, बांग्ला पर,कुढ़ा, नवादा, विशंभर टोला,तारणपुर गांव में गायत्री समाज के विनोद कुमार एबं कंडाप पंचायत तारणपुर के  पूर्व मुखिया राजू कुमार  ने घर-घर जाकर मास्क,साबुन,सेनेटाइजर का वितरण कीया.

जानकारी के अनुसार क्षेंत्र गोपालपुर, पंचायत कंडाप, बंगला पर ,समकुढा,नवादा,बिसम्बर टोला,तारणपुर, गांव में शुक्रवार को पूर्व मुखिया कंडाप पंचायत के राजू कुमार  के द्वारा करोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक एवं मास्क,साबुन सेनेटाइजर का वितरण घर घर जाकर लोगों के बीच किया गया। 

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने  सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया ।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS