DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 कोरोना महामारी को देखते हुए मातृ उदबोधन आश्रम यारपुर पटना में लगातार राहत सामग्री बितरण किया जा रहा है।

सुजीत कुमार के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट। 

पटना: – पटना जिले के मीठापुर यारपुर पटना नगर निगम वार्ड नम्बर 15 के अंतर्गत   मातृ उदबोधन आश्रम के संस्थापक बाबा बलिराम जी पौत्र सौरभ सिंह इन दिनों कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए घर-घर जाकर राहत सामग्री के साथ -साथ मास्क,साबुन,सेनेटाइजर का वितरण कीया।

मातृ उदबोधन आश्रम के संस्थापक बाबा बलिराम जी पौत्र सौरभ सिंह जी के द्वारा करोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक एवं मास्क,साबुन सेनेटाइजर का वितरण घर घर जाकर लोगों के बीच किया  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने  सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया ।