DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) कोरोना को निमंत्रण दे रहा है पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल।।

               
(सनोवर खान के साथ सुधांशु रंजन की रिपोर्ट)
पटना सिटी:    जी हां पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल कोरोना का आमंत्रण देने के लिये अधिक देर से किया जाता है कोरोना का जांच सुबह 8:00 बजे का काउंटर 11:00 बजे के बाद खुलता है सिविल सर्जन  के आदेशों का किया गया उल्लंघन मरीजों की जान जोखिम में रख कोरोना टेस्ट को मजाक बनाकर रख दिया गया है।
 गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में एक तरफ सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्री  के द्वारा मुहीम चलाया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से करो ना का तीसरा वेव अब बिहार में आ चुका है, लेकिन फिर भी गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इस बात को अनदेखा कर दिया जाता है।
 लोगों की भीड़ जुटाई जाती है उसके बाद ही कोरोना का टेस्ट किया जाता है। लोगों के समय के साथ  गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के कर्मचारी करते हैं मजाक भीड़ को इकट्ठा कर कोरोना को देते है निमंत्रण ।।