Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 कोरोनटाइन से घर वापसी/श्रमिकों का किया गया स्वागत। संजय यादव ।

पीरो (भोजपुर) जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव के नेतृत्व में पिछले दिनों देश के विभिन्न हिस्सो से आये हुए पीरो अनुमंडल के लहराबाद, बरौली, उदनडीह, ओझवलियाँ, बलुआही आदि गावों के सभी श्रमिक साथी-मित्रों का जाप पार्टी द्वारा ओझवलियां मोड़ पीरो में फूल देकर स्वागत किया गया।

सभी श्रमिक लोग का बिहार सरकार के मुखिया श्री नीतीश कुमार पर बहुत ही गुस्सा में दिखे. बाहर से चलकर जैसे तैसे अपने घर तक पहुंचने के बाद सीधे अपने घर न जाकर पीरो अस्पताल में जाँच के उपरांत कोरोनटाइन अवधि पूर्ण करके घर जाने पर सभी लोग बहुत ही खुश नजर आये।

जाप नेता संजय यादव को अपनी दर्द बयां किये कि बिहारी मजदूरों को राज्य के बाहर बहुत ही परेशान किया जाता रहा हैं लोगों द्वारा हमें बिहारी के नाम पर भद्दी-भद्दी गालियां भी सुनने को मिलता हैं बिहार सरकार हमारे लिए कोई भी कदम नहीं उठाई. अभी भी लाखों भाई फंसे हैं. हमारी सरकार से मांग होंगी कि हमारे रोजगार के लिए बिहार में ही व्यवस्था करने कि कृपा करें।

संजय यादव ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि नेता लोग सिर्फ चुनाव में घर-घर वोट लेने आते हैं अभी कोई गरीबों कि सुधी लेने तक नहीं आता.. श्रमिकों ने बताया की कोरोनटाइन सेंटर पर बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हरेक कोरोनटाइन सेंटर पर सुविधा की भारी कमी हैं सरकार सिर्फ व्यवस्था की झूठी दावे किये जा रही हैं श्रमिकों ने बताया की आज हम बहुत ही खुश हैं की हम अपने परिजनों का खास ख्याल रखते हुए कोरोनटाइन किये. अब हम और हमारे परिवार, समाज के सभी लोग सुरक्षित हैं. स्वागत करने वाले में जाप के दीपक कुमार, अजित कुशवाहा, गुरु बॉस, नागेंद्र कुमार, मिंटू , मुकेश, नंदकुमार आदि