Categories: Bihar

Covid-19 कोई गरीब का चूल्हा न बुझे, कोई गरीब भूखा ना रहे इसके लिए जनसहयोग से एकत्रित खाद सामग्री का वितरण | अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी|

आरा / भोजपुर| आज लॉक डाउन थर्ड में वार्ड नंबर 21 के दर्जनों गरीब बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों के बीच 5 केजी आटा, 5 केजी चावल, 2 केजी आलू, एक पैकेट करू तेल, लाइ वॉइस साबुन का भाकपा माले नेता सह वार्ड पार्षद 21, आरा नगर निगम अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी द्वारा वितरण किया गया|

वही पार्षद अमित कुमार उर्फ़ बंटी द्वारा इस मनविये कार्यो के उदेश्यों में कहा गया कि वार्ड नंबर 21 में हर गरीब का चूल्हा जले, कोई गरीब भूखा नहीं सोए, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत है, और अभी तक सैकड़ों लोगों के बीच हमने खाद्य सामग्री का वितरण जनसहयोग से करने का काम किया है|

जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारा प्रयास रहेगा कि कोई गरीब का चूल्हा न बुझे, कोई गरीब भूखा ना रहे इसके लिए हम जनसहयोग से एकत्रित खाद सामग्री का लगातार वितरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे|

आज खाद्य सामग्री वितरण समारोह में वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता वार्ड नंबर 21 आरा नगर निगम सामाजिक कार्यकर्ता हरिद्वार सोनी, सुधीर पांडे, पप्पू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, नवल किशोर, दिनेश तेली, गगनदीप सिंह, सरदार रघुवीर सिंह, सरदार सोनू द्वारा वितरण कार्य करने में सहयोग किया गया|

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts