Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19) कॉमरेड मनोज मंज़िल मंरीज़ों को इलाज में सहायता करने पहुंचे PMCH ।

1.फ़िरोज खान (उम्र 35 वर्ष) 
जवाहरटोला आरा के निवासी है, राजमिस्त्री का काम करते हैं,इनके स्पाइनल कॉर्ड में समस्या है जल्द ऑपरेशन करवाया जाएगा।
2.सुदामा राम(45 वर्ष)
ग्राम-पंडितपुर, प्रखंड- बड़हरा जिला भोजपुर।
एक किडनी खराब है। कल इनका डायलिसिस होगा।
3.भोला साह(34 वर्ष)
ग्राम-चिमनपुर,जिला-शिवहर,
इनका किडनी खराब है और डॉक्टरों के अनुसार ब्रेन हैमरेज भी हो गया है कल डायलेसिस कराया जाएगा ।
4.अजय कुमार पंडित, उम्र-35 वर्ष,ग्राम-हरिशंकर मनियार,जिला-मुज़फ़्फ़रपुर, इनको किडनी में स्टोन है,जल्द किया जाएगा ऑपरेशन ।
सभी मंरीज़ों से मिल उनका हाल जाने एवं डॉक्टर से मिल उनकी स्थिति की जानकारी ली ।