Covid-19 } किस-किस प्रस्तियो में इन नम्बरों पर 9431480059, 9110994785 सहायता ले सकते है। पढ़े पूरी खबर।
आरा/भोजपुर। (पत्रकार गौतम कुमार) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार भाई दिनेश द्वारा भोजपुर वासियो के सहायता के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है।
–
भोजपुर वासियो को सहायता के लिए 9431480059,9110994785 हेल्प लाइन नम्बर जारी पर फोन व मैसेज कर बता सकते है की किस अस्पताल मे बेड के अभाव मे जमीन पर मरीज सोये है l
किस मेडिकल दुकान दवा का अधिक दाम ले रहा है,
निजी किलिनिक कौन बन्द है l
कौन निजी नर्सिंग होम मनमानी फीस ले रहा है l
किस नर्सिंग होम पर जिला प्रशासन द्वरा तय फीस का बैनर नही लगा है l
किस प्रखण्ड मे कोरोना कंट्रोल रूम नही खुला है,
कौन एंबुलेंश जिला प्रशासन द्वरा तय भाड़ा से अधिक भाड़ा ले रहा है l
किस अस्पताल मे डाक्टर, नर्स नही है l
किस अस्पताल मे आक्सीजन, दवा नही मिल रहा है,
किस अस्पताल मे डाक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी का रोस्टर चार्ट नही टंगा गया है l
1 मई को सदर अस्पताल मे आमरण अनशन के बाद जिला पदाधिकारी भोजपुर और अनुमंडल पदाधिकारी आरा द्वरा वार्ता कर सभी 8 मांगों को माना गया है उसे अमल करने को कहा गया है l
भाई दिनेश की कलम से :-
मै D M,SDO से कहा हु की भोजपुर के स्वास्थ्य सुविधा को वार्ता अनुरूप सुदृढ़ नही किया गया तो अबकी बार DM, SDM के चेंबर मे बैठूंगा, निजी किलिनिक पर प्रदर्शन करुगा l
भोजपुर के सभी MLA, MP, MLC अपना एक वर्ष का फंड भोजपुर के स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए अब तक आँगे आ जाना चाहिए था लेकिन कोई नही आ रहा यह दुर्भाग्य ही है l
मै जिला पदाधिकारी और सरकार को सुझाव दिया है की ग्रामीण चिकितस्को को 15 दिन का प्रशिक्षण देकर पंचायत स्तर पर 10 बेड आक्सीजन युक्त ब्यवस्था कर, दवा उपलब्ध कर इनकी सेवा लिया जाय l
भाई दिनेश
राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी l