Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Biharभाकपा माले

किसानों के लड़ाई लड़ते हुए जेल जाने को तैयार विधायक मनोज मंजिल।

नारायणपुर-डिलियाँ रजवाहा नहर का निरीक्षण दौरान विधायक मनोज मंजिल कहा सरकार की लापरवाही से लाखों किसान हैं सिंचाई से वंचित।
सरकार की लापरवाही से लाखों किसान हैं सिंचाई से वंचित-मनोज मंज़िल ।

नहर के उड़ाहीकरण, आधुनिकरण के लिए सदन में उठाऊंगा आवाज, साथ ही सड़क पर भी होगा आंदोलन ।
अगिआंव/भोजपुर। किसानों के भविष्य के लिए, खेती के भविष्य के लिए, सिंचाई के लिए मैं लड़ता रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े- मनोज मंज़िल
निरीक्षण में पाया कि इस नहर में पेंड-पौधों और घांस का अंबार लगा हुआ है ।
विधायक ने कहा कि यह नहर डिलियाँ-कोमल टोला-बघुअई-नारायणपुर-बरुणा-भलुनी-बाघी-मुरादपुर-छपरापुर-बनौली होते हुए पोसवां तक जाती है, जिससे हजारो बीघा की खेती सिंचित होती थी । हजारो किसान लाभांवित हिट थे,लेकिन सरकार की लापरवाही से वर्षों से उड़ाही ना होने से नहर में पेंड-पौधे एवं घांसो का अंबार लग गया है जिससे हजारो किसान सिंचाई से वंचित हो गए हैं । कृषि पर संकट आ गया है ।
इस नहर के लिए हमने किसानों के साथ 36-36 घंटे आंदोलन किया था,मुझ पर और दर्जनों किसानों पर मुकदमे भी हुए,आंदोलन से कुछ समय के लिए नहर में पानी छोड़ा गया,लेकिन अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है,नहर जंगल में तब्दील हो गया है ।
हम नहर के उड़ाहीकरण,आधुनिकरण  की मांग करते हैं,नहर में उगे पेंड-पौधे और घांस को अविलंब साफ कर उचित मात्रा में पानी दिया जाए जिससे लाखों किसान लाभांवित हो सकें ।
नहर के उड़ाहीकरण, आधुनिकरण के लिए सदन में आवाज उठाऊंगा, साथ ही सड़क पर भी होगा आंदोलन ।
किसानों के भविष्य के लिए,खेती के भविष्य के लिए,सिंचाई के लिए मैं लड़ता रहूंगा,चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े ।
उपस्थित लोगों में अगिआंव के विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,नारायणपुर मुखिया भूपेन्द्र यादव,माले नेता वीरेन्द्र पासवान, कृष्णा जी,सुधीर कुमार और इनौस नेता राकेश कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे ।