Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 कांग्रेस कमेटी के मोहम्मद शाहिद खान उर्फ जावेद ने बिहार सरकार पर बोला हमला।

वैशाली बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी वैशाली के मोहम्मद शाहिद खान उर्फ जावेद ने बिहार सरकार पर बोला हमला।

सनोवर खान ब्यूरो के साथ नसीम रब्बानी की रिपोर्ट।

वैशाली : वैशाली जिला पातेपुर प्रखंड निवासी बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी वैशाली के महासचिब मोहम्मद शाहिद उर्फ जावेद ने महुआ अनुमंडल अंतर्गत 200 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन की सामग्री मोहम्मद शाहिद उर्फ जावेद के द्वारा बांटी गई।

इस दौरान वैसे परिवारों को भी राशन बांटी गई जो रोजे की स्थिति में है । ऐसे में इस लॉक डाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की आवाज बनकर उभरे मोहम्मद शाहिद उर्फ जावेद के द्वारा इन सभी लोग को राशन का लाभ मिला l ऐसे आपात कालीन स्थिति में जावेद जैसे इंसान को महुआ की जनता सलाम करता है l
इस मुहिम का लाभ कई हजार परिवारों ने उठाया है ऐसे में एक युवा जो बिना किसी राजनीतिक फायदे के इस आपातकाल की स्थिति में गरीबों की दिल से सेवा कर रहा है, समाज को इंसानियत का आईना दिखा रहा है,

साथ ही साथ मोहम्मद शाहिद उर्फ जावेद ने यह बताया कि जो काम बिहार सरकार को करना चाहिए वो आज हमलोगों को जनता के बीच आकर जनता की बातो को सुन कर उनकी सम्स्याओं का समाधान करते है।