आरा/भोजपुर। भाकपा-माले के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कोविड-19 और अन्य संदर्भों में मारे गए लोगों का शोक मनाने का एक अभियान तहत आज भाकपा-माले द्वारा आरा रेलवे स्टेशन परिसर में श्रद्धाजंलि सभा किया गया।
श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखते हुए किया गया!उनके याद में मोमती जलाया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा – माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि कोविड-19 का देश के नागरिकों ने साझा सामना किया!एक दूसरे का हाथ थामा, जब सरकारों ने हाथ खींच लिया. हमारे लाखों अपने बच नहीं पाए – वायरस से,फंगस से,आक्सीजन, अस्पताल या दवा के अभाव में. जिन्हें कोविड के अलावा कोई जानलेवा बीमारी थी,उनके लिए अस्पतालों में जगह न होने से उनकी जान गई!जलाने,दफ़नाने की जगह कम पड़ गई!गरीबों ने अपने आंसुओं के साथ अपनों को नदी में बहा दिया या नदी किनारे कफ़न डाल विदा किया!पूरा देश इस साझे दर्द को आज भी झेल रहा है।
इस ग़म को परिवार,समुदाय,धर्म, जाति में बांटना संभव नहीं-ये ग़म हम सबका अपना है, इसे साझा करके हम ग़म को बांट सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारें तो इन मौतों को गिनना,मानना नहीं चाहतीं!इसलिए मोदी सरकार मुआवजा देने से भी इंनकार कर दिया!दुनिया न गिन पाए इसके लिए वे नदी किनारे दफनाई गई लाशों से कफन तक हटवा दे रही हैं!मौतों की गिनती न करके, सरकारें हमारे प्यारे अपनों को भुला देना चाहती हैं!पर हम अपनों को भुला नहीं सकते! इनमें से हरेक का नाम है,जिसे याद रखना ज़रूरी है,उनके लिए अपने प्यार को जिंदा रखना ज़रूरी है,और उनके साथ अन्य हादसों और हिंसा की घटनाओं में मारे गये लोगों को भी हम याद रखेगें।
राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आइए,इन सबके लिए एक आवामी यादगार के सिलसिले को अंजाम दें!आपस में संवाद बनाएं कि आने वाले दिनों में हमारे अपनों को ऑक्सीजन, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं,अन्न के अभाव में मरना न पड़े, प्राकृतिक हादसों और महामारी से जीवन और जीविका के बचाव का काम समय पर हो,उत्पीड़न, अन्याय,नफ़रत और हिंसा से किसी की जान न जाए,जो मारे गए उन सब को न्याय मिले।
इस श्रद्धाजंलि सभा में आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,इनौस जिला संयोजक शिवप्रकाश रंजन,जिला कमेटी सदस्य चंदन कुमार,सत्यदेव कुमार,पप्पू कुमार राम,अभय कुशवाहा, आशुतोष पाण्डेय,सुनील चौधरी,सुशील पाल,राकेश दिवाकर,अनिल बर्मा,प्रमोद रजक,हरिनरायण गुप्ता,श्मशेर आलम,गजेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता,सुधीर कुमार,संतोष यादव,मुन्ना गुप्ता,किरन कुमार,राजू कुमार,दीपक रजक,आदि लोग शामिल थे!