HomeCovid-19 } ऑल रिपोटर्स युनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह संपादक जगदूत अरुण कुमार वर्मा सहित उनके परिजन हुए घायल। चौसा में बारात पार्टी की स्कारपिओ पलटी,दो की दर्दनाक मौत,संपादक सहित छ:घायल
Covid-19 } ऑल रिपोटर्स युनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह संपादक जगदूत अरुण कुमार वर्मा सहित उनके परिजन हुए घायल। चौसा में बारात पार्टी की स्कारपिओ पलटी,दो की दर्दनाक मौत,संपादक सहित छ:घायल
(पत्रकार गौतम कुमार/ सनोवर खान)
पटना /बिहार। मधेपुरा।जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एबं अस्पताल के बाहय वार्ड में भर्ती है। बिते दिन मधेपुरा जिले के ओराय,शादी समारोह में भाग लेने पुरैनी से भागलपुर आरबी प्लाजा होटल जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार एक स्कारपियो में सवार जगदूत संपादक अरूण कुमार वर्मा ,पुत्र राजा रंजन वर्मा, सिंवेश्वर,मधेपुरा निवासी पुत्री ज्योति कुमारी,दो नाती,नतनी सहित पटना जिले के फुलवारी निवासी 30 बर्षीय मो० तरवेज अनवर,गणेशपुर,औराय,पुरैनी,मधेपुरा निवासी 70 बर्षीय नागेश्वर ठाकुर,उदाकिशुनगंज,मधेपुरा निवासी 28 बर्षीय मनोज कुमार उर्फ जोकर,जमालपुर
गोगरी,खगड़िया निवासी चन्द्रशेखर चौधरी उर्फ पप्पू की पत्नी 42 बर्षीय रेणु कुमारी व 25 बर्षीय पुत्र सवार थे जो स्कारपिओ चौसा,मधेपुरा के नवनिर्माणाधीन पुल के समीप चालक के द्वारा नियंत्रण खो दिया और तेज रप्तार के कारण फिल्मी स्टाईल में छः फीट की उंचाई से पलट जाने के कारण स्कारपिओ पर सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये।वहीं घटना की जानकारी चौसा,मधेपुरा थाना को ग्रामीणों के द्वारा मिलते ही घटित घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहूंचे दिखे।
वहीं संपादक अरूण कुमार वर्मा घायलावस्था में भी साहस का परिचय देते हुए किसी ग्रामीण के मोवाईल से आगे जा रहे बरात में शामिल अपने अनुज झारखंड के चास,बोकारो निवासी अनिल कुमार बर्मा को घटना के बारे में जानकारी दिए और बरात जा रहे सनी वाहन घटना स्थल पर पहुँच सभी घायलों को चौसा सरकारी अस्पताल पहूँयाकर प्राथमिक उपचार किये गये।वहीं पटना के मो० तरवेज आलम को चिन्ताजनक हालत में एक प्राईवेट नसिंग होम भर्ती बेहतर चिकित्सा के लिए भर्ती किए गये।हलांकि अस्पताल में मौजुद पूर्व मुखिया के प्रयास से सरकारी एम्बुलेंस मांगाकर चिन्ताजनक हालत में दो तरवेज आलम तथा ठाकुर को मायागंज,भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां रास्ते में ही ठाकुर की मौत हो गयी,वहीं तरवेज आलम की मौत चिकत्सा के दौरान हो गयी।सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों के किये जा रहे हैं।
घायल ज्योति कुमारी ने बताया दोनों मृतक का बरारी,भागलपुर थाना में फर्द ब्यान लेकर पोस्ट मार्डम के वाद लाश को परिजनों को सौंप दिए गए।वहीं खुनी स्कारपिओ को पुलिस के द्वारा जेसीबी के सहयोग से चौसा थाना पहूँचने का समाचार है।वहीं समाचार लिखे जाने तक संपादक अरूण कुमार वर्मा व पुत्र राजा रंजन वर्मा बेहतर चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर बताये जाते हैं।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मायागंज,भागलपुर अस्पताल में बंगलौरू से पहूँचे जगदूत जोनल हेड रवि राज वर्मा,खगड़िया से देवजी,सुरेश नायक,बन्देहरा से हरिशेखर कुमार पहूँच कर शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।वही हरिपुर,अलौली,खगड़िया कौशल कुमार,बंगलौरु से रितेश राज वर्मा,रहिमपुर मध्य मुखिया मक्खन साह,राजद नेता सुरेश पोद्वार,व्यवसायी नटवर साह,राकेश पासवान शास्त्री,नीरज शर्मा,शिक्षक नेता अमित कुमार सहित दर्जनों अधिकारी,पुलिस पदाथिकारी,शिक्षक,राजनितिक दलों के प्रतिनिधियो ने मृतक के प्रत्ति शोक संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।