Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ऐसी मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की मदद/ पूरे भारत को एक साथ मिलकर काम करने, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। ब्रजेश कुमार सिंह ।

आरा/भोजपुर। कोरोना वायरस की वजह से जहां एक तरफ पूरी दुनिया ठप पड़ी हुई है तो वहीं जन अधिकार पार्टी लो० के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा पकड़ी कृष्णा नगर मौलावाग मुहल्ले नाली व गली में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई   मकानों में कोरोना वायरस को लेकर मच्छर  मक्खी  कीटाणु दवा एवं सैनिटाइज किया गया।

वही पार्टी अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में वो एक दूसरे की मदद करें। पूरे भारत को एक साथ मिलकर काम करना होगा और सरकारों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

ऐसे में मैं भारत खासकर भोजपुर आरा विहार के सभी मित्रो से अपील करता हूं कि वो विश्व शक्ति के रूप में एक दूसरे का साथ दें और धर्म से ऊपर उठ कर सोचें। लॉकडाउन इसलिए किया जा रहा है जिससे वायरस न हो ऐसे में अगर आप फिर भी लोगों से मिल रहे हैं तो आपकी मदद कोई नहीं कर सकता। अगर आप सामान खरीदने की जल्दबाजी कर रहे हैं तो उन मजदुर गरीब लचार के बारे में भी सोचिए जो रोजाना काम करते हैं. कुछ दुकानें खाली हो चुकी हैं. ऐसे में इसकी क्या गारंटी है कि आप आने वाले तीन महीने तक जीवित रहेंगे।इसलिए फिलहाल इंसान बनने का समय है।हिंदू- मुस्लिम छोड़िए और इंसान बनिए और एक दूसरे की मदद करिए. अमीर तो बच जाएगें लेकिन गरीब कैसे बचेगा इस पर ध्यान देना जरूरी है।