भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत आरा शहर के वार्ड नंबर 21 ब्रांच कमिटी कमेटी गोला मोहल्ला में माले द्वारा अपने घर के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया । माले
धरना के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा एंबुलेंस चोर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करो, पप्पू यादव को रिहा करो, नकारा और हत्यारा स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करो, सभी जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आई सी यू युक्त वार्ड की व्यवस्था करो, वार्ड और गांव में कोरोना में जांच व इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजो, 18 से 44 वर्ष की आयु के लिए लग रही टीकाकरण की ऑनलाइन बाध्यता खत्म करो, का नारा लगाया गया।
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले युवा नेता अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि करोना
से कम लोग डर और दहशत से ज्यादा मर रहे हैं, लोगों का तबीयत खराब होने पर लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में उचित इलाज के अभाव में लोग मरे जा रहे हैं। कोरोना होने पर डर के मारे उनकी मौत हो रही है, उचित इलाज और ऑक्सीजन दवा नहीं मिलने के कारण ? बिहार के नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए।
बताया गया कि भाकपा माले के कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी में जनता के साथ खड़े हैं और उनको उचित इलाज में हर संभव मदद कर रहे। बिहार स्तर से लेकर जिला अस्पताल में हमारी पार्टी का मेडिकल कैंप चल रहा है, हमारे पार्टी के विधायक नेता तमाम लोग जिला प्राथमिक अस्पतालों में मुस्तैद हैं, महामारी के समय लोगों का इलाज कराने के लिए और करोना महामारी में आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और आरा विधायक बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र से गायब है, और पूरा बिहार सरकार इस महामारी में फेल है अगर अभिलंब उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई तो भाकपा मार्ले लॉकडाउन के बाद मंगल पांडे के खिलाफ सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाएगी। बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी पप्पू गुप्ता, बंटी लोदी, मुन्ना कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार गुप्ता छोटू कुमार चंद्रवंशी, सरोज यादव, राम अयोध्या यादव, बिट्टू कुमार, सनी कुमार, अंकुर गुप्ता भी शामिल रहे।