Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19) इंक़लाबी नौजवान सभा नें सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सौंपा 8 थर्मामीटर और एक ऑक्सीमीटर ।

नीतीश-भाजपा सरकार अमानवीय हो चुकी है,नहीं है लोगों के जान-जीवन की परवाह—मनोज मंज़िल ।
आरा/भोजपुर। अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल एक मरीज को दिखाने सदर अस्पताल गए थे जिन्हें तेज बुखार था,डॉक्टर ने बुखार मापने को बोला लेकिन सदर अस्पताल में एक थर्मामीटर भी नहीं था जिससे मरीज का बुखार मापा जा सके। SPO2 मापने के लिए इकलौता ऑक्सीमीटर भी टूट चुका था, तब अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ने इंक़लाबी नौजवान सभा और साथी मुकुल यादव और कुणाल सिन्हा के सौजन्य से 8 थर्मामीटर और एक ऑक्सीमीटर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर केश चौबे को सौंपा ।
कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि जिले के इकलौते बड़े अस्पताल की यह स्थिति है कि एक मामूली थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर तक नहीं है,जिले के अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है,स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री मंगल पांडे और सिविल सर्जन जबाब दें ।
इस नीतीश-भाजपा सरकार को लोगों के जान जीवन की कोई परवाह नहीं है,जब जिले के अस्पतालों के यह हाल है तो बाकी अस्पतालों की क्या हालात होंगे ये अंदाजा लगाया जा सकता है ।
प्रमुख नेताओं में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,कुणाल सिन्हा,मुकुल यादव और विधायक पीए संजय साजन मौजूद रहे