Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ) आरा में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया निरीक्षण / कहा गरीबों को नही मिल रहा समय पर भोजन वशुरू हो शहर के हर वार्ड में सामुदायिक किचेन। दिलराज प्रीतम!

आरा/भोजपुर। भाकपा-माले की टीम द्वारा आरा में स्थित हितनारायण क्षत्रिय स्कूल में सामुदायिक किचेन का किया गया निरीक्षण, गरीबों को मिलने वाला भोजन का किया जाँच, खाने का समय उचित नहीं होने पर समुचित भोजन नहीं मिल रहा है। खाना वितरण के समय मास्क की सुविधा नादारत, गरीबों को नहीं दी जा रही है नाश्ता।
12:00 बजे सामुदायिक किचेन प्रभारी थे गायब!
इस दौरान भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि भाकपा-माले की टीम आरा शहर में चल रहे सामुदायिक किचेन के बारे जानने के लिए निरीक्षण किया इस दौरान देखा गया कि जब मजदूरों का खाना खाने समय उचित नहीं होने की वजह से गरीबों का समुचित भोजन नहीं मिल रहा है।
 इन मजदूरों को चावल और आचार भोजन के लिए दिया गया,इन गरीबों को नाश्ता भी नहीं दिया जा रहा है,छोटे-छोटे बच्चों के लिए दुध की व्यवस्था नहीं है,जब गरीब खाने के लिए पहुंच रहे तो उनके पास मास्क नहीं दिया जा रहा है ताकि उनका करोना से बचाव हो सके।
आगे नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा किन नीतीश कुमार की सरकार इस करोना महामारी में लाँकडाउन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!शहर में गरीबों की बड़ी आबादी इस संकट से जुझ रही है इसलिए शहर के प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक किचेन का विस्तार करे और सुबह में नाश्ता,दोपहर में  चावल,दाल,सब्जी,सलाद और में रात में रोटी सब्जी,दुध जैसे पौस्टिक भोजन दिया जाए ताकि गरीबों को समुचित भोजन मिल सके।
जाँच टीम में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, कृष्णरंजन गुप्ता, श्मशेर आलम, प्रमोद रजक, संतन कुमार, रवि राही शामिल थे!