Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 आरा प्रखंड के प्रत्येक गांव मे शीघ्र राशन वितरण किया जाये – क्यामुद्दीन अंसारी।

आरा / भोजपुर। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस  महामारी के खिलाफ पुरे देश व आरा सदर प्रखंड मे लाॅक डाउन चल रहा है।

भाकपा माले नेता ने कहा कि इस लाॅक डाउन से गरीबो के बीच भूखमरी की समस्या पैदा हो गई है ।आज शुबह पैठानपुर के गरीब राशन मांगने डिलर के पास पहुंचे तो वे राशन देने से इंकार किया तब ग्रामीणो सहित भाकपा माले नेता ने जिलाधिकारी, एसडीओ और एमओ से सिकायत की तब राशन बटना शुरू हुआ।

              पैठानपुर की घटना के बाद माले नेता ने पता किया तो कडारी, गंगहर, महुली, बसंतपुर, भकुरा, जमीरा, अलीपुर, सहित कई पंचायत के गांवो मे एक माह से अधिक समय हो गया है और राशन का वितरण नही हुआ है जन वितरण प्रणाली की दुकाने पुरी तरह फेल हो गई है गरीब भूखो मर रहे है अधिकारी, जन प्रतिनिधि मस्त है उन्हे आम आदमी से क्या लेना*
             *भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने प्रशासन से मांग की है कि आरा विधानसभा सहित इस प्रखंड के सभी गांव व मुहल्ले मे राशन वितरण कराये तथा बाहर फसे लोगो को वापस बुलाने की ब्यवस्था करे*

                   *माले नेता ने कहा कि देश व राज्य की सरकार मुफ्त राशन की बात करती है और सरकार द्वारा तय मुल्य पर भी राशन का वितरण नही हो रहा है क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सदर विधायक मुरी बांट रहे है उन्हे तो अधिकारियो पर दबाव बना कर राशन वितरण व आरा शहर सहित ग्रामीण इलाको के गांवो को सेनेटराइज कराने का काम करना चाहिए, हम आरा सदर विधायक सहित सभी विधायको व एमपी साहब से मांग करते है कि आरा सदर अस्पताल मे इलाज की बेहतर ब्यवस्था करे तथा अस्पताल मे कम से कम 100 वेंटिलेटर की ब्यवस्था कराये आज यह वक्त की पुकार है*
                        *क्यामुद्दीन अंसारी*