कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता के साथ फ्रंट लाइन वर्कर-कोरोना वारियर्स  सम्मान के अंतर्गत आरा शहर में विशाल कलरफुल स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग (Street Art Painting) निर्माण किया जाना है l जिसमें वाराणसी, बेंगलुरु, पटना एवं आरा के चित्रकार शामिल होने वाले  हैं l 
      सभी चित्रकार मिलकर इस करोना काल में जागरूकता ही बचाव, मास्क है जरूरी, हमें अपने  कोरोना वारियर्स का हमेशा सम्मान करना कितना ज्यादा जरूरी है, इत्यादि के बारे में आरा के सड़कों पर स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे  l यह सभी स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग एक साथ बहुत संदेश देने वाले नजर आएंगे l
 *_कार्यक्रम ब्यौरा_* 
स्थान – सांस्कृतिक भवन एवं
           रमना मैदान का कॉर्नर, आरा ( भोजपुर)
दिनांक – 1 जून 2021 
समय – 5:00 से 7:00 सुबह
उक्त समय अनुसार आप सादर आमंत्रित हैं l
महत्वपूर्ण – कोरोना (Covid-19) गाइडलाइन का कड़ाई से पालन  एवं मास्क पहनना सुनिश्चित करें l
RSVP
कौशलेश कुमार 
चित्रकार/कार्यक्रम संयोजक 
 Mo- 7739718450
Email: kaushlesh.painting@gmail.com

