*NEET में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन:- आइसा*
*नीट में ओबीसी आरक्षण पर नीतीश कुमार चुप्पी तोड़े:- आइसा*
आरा/भोजपुर।
आइसा के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत आज आरा में नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ छात्र संगठन आइसा के द्वारा आरा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।*
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव सबीर व जिलाध्यक्ष पप्पु कुमार ने कहा की विगत लम्बे समय से नीट के परीक्षा ओबीसी आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। आज केंद्र में भाजपा की सरकार हैं। तमाम जनवादी नीतियों को खत्म किया जा रहा। विगत लंबी लडाइयों के बाद समाज के पिछड़े तबकों ने शैक्षणिक संस्थानों में बड़ी मुश्किल से जगह बनाया है लेकिन भाजपा- आरएसएस एक बार फिर से देश में ब्राह्म्णवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है।
उसी का परिणाम है कि आज नीट में ओबीसी आरक्षण को पूरी तरीके से खत्म कर दिया गया है। नीट में पुनः जब तक आरक्षण वापस नही किया जाएगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। दूसरी तरफ बिहार में नीतीश कुमार नीट में ओबीसी आरक्षण पर चुप्पी साध रखे है जबकि तमिलनाडु सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नीट में ओबीसी आरक्षण के खिलाफ मोर्चे पर है।
आइसा के जिलासहसचिव शुशील यादव सभा का संचालन करते हुए कहा कि आइसा जनवादी मुद्दों पर हमेशा से मुखर रहा है । आगामी दिनों में आइसा इस नीट आरक्षण को पुनः लागू कराने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष पप्पु कुमार ने किया।वही धनंजय कटकरिया समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन में आइस राज्य सचिव सबीर, जिलाध्यक्ष पप्पु कुमार,जिलासहसचिव शुशील यादव, राज्य कमिटी सदस्य अंशु राज,रौशन,रंजन कुमार,संजय कुमार,चंदन,सामाजिक, गोवर्धन,गोलू,राकेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
जारी