आरा/भोजपुर| कोरोना वायरस के संकट के समय पर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में लॉकडाउन है। ऐसे में घर में रह रहे जरूरतमंदों के बीच विभिन्न संगठनों समाजसेवियों द्वारा भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए बीड़ा उठाया गया है।
भोजन का नेतृत्व भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने किया। हाकिम प्रसाद ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को इस संकट की घड़ी में कोई व्यकित भूखा न रहे । उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने का आह्वान पीएम ने किया था। पीएम नरेन्द्र मोदी जी , बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के आह्वान पर आरा पूर्वी गुमटी के पास वार्ड नं0 42, नहर के पास वार्ड नंबर 45 झोपपटी में जाकर लगभग 200 गरीब परिवारों के बीच भोजन की पैकेट वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए इस तरह का कार्यक्रम आगे लगातार भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश के नेता डाक्टर हरेनदर पाण्डेय, निवर्तमान जिला महामंत्री सूर्यकांत पांडेय, जिला मीडिया प्रमुख डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, भाजपा किसान मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री ज्योति प्रकाश कुशवाहा, इललू कुमार आदि।